> *दौराने चैकिंग डोडा चूर्ण तस्करों को मय 06 किलो 970 ग्राम डोडा चूर्ण व एक मोटर साइकिल सहित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।*
डा0 बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की क्रय/विक्रय/तस्करी आदि की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण में दिनांक 06.10.2024 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मामूरगंज मुख्य मार्ग से ग्राम गफ्फार नगला की तरफ करीब 100 कदम की दूरी पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. ऐहसान पुत्र अब्दुल गनी नि0ग्राम मोहम्मदगंज कादरचौक जनपद बदायूँ 2. पूरन सिंह पुत्र वेदराम यादव नि0ग्राम मोहम्मदगंज थाना कादरचौक जनपद बदायूँ से 06 किलो 970 ग्राम डोडा चूर्ण व एक मोटर साइकिल नं0 DL 55 AK 0831चेसिस नं0 MBLHA10ASC9G03731 ईजन नं0 HA10ELC9G00371 हीरो होण्डा स्पलैण्डर (सीज) के साथ समय 01.45 बजे गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 302/2024 धारा 8/15 एन0डी0पी0 एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. ऐहसान पुत्र अब्दुल गनी उम्र करीब 56 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदगंज कादरचौक जनपद बदायूँ
2. पूरन सिंह पुत्र वेदराम यादव उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदगंज थाना कादरचौक जनपद बदायूँ
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-*
मामूरगंज मुख्य मार्ग से ग्राम गफ्फार नगला की तरफ करीब 100 कदम की दूरी पर दिनांक 06.10.2024 समय 01.45 बजे
*बरामदगी का विवरण-* अभियुक्त ऐहसान पुत्र अब्दुल गनी द्वारा मोटरसाईकिल चला रहा था इसके पीछे बैठा अभियुक्त पूरन सिंह यादव के बीच में मोटरसाईकिल की सीट पर एक प्लास्टिक की बोरी में 06 किलोग्राम 970ग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1. थानाध्यक्ष श्री उदयवीर, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
2. उ0नि0 वारिश खान, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
3. हे0का0 882 अवधेश कुमार, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
4. हे0का0 619 राजेश कुमार, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
5. का0 1721 नवीन कुमार, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
6. का0 77 रमेश गंगवार, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
7. कां0 793 भानुवेन्द्र सिंह, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।
8. का0 289 सचिन पोसवाल, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ ।