।********* उझानी बदांयू 5 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद पुर निवासी मोरपाल ने गांव के ही 6 लोगों पर बेटे सहित मारपीट कर जातिसूचक गालियां देने की पुलिस द्वारा रिपोर्ट ना लिखने पर न्यायालय की शरण ली माननीय न्यायाधीश के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। जांच सीओ शक्ति सिंह करेंगे। दर्ज कराई रिपोर्ट में मोरपाल पुत्र मुकुन्द राम ने लिखा है कि गांव के विश्राम,सूरज पाल, ओम नारायण, किशन कांत,अमर सिंह व नरेश राजपूत अगड़ी जाति के हे। 21-11-2023 को आरोपियों ने मुझे व बेटे राहुल व भानु को जातिसूचक गालियां देते हुए मार-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वही एसएसपी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया मगर आरोपियों पर रिपोर्ट लिखना तो दूर कोई कार्रवाई ना हुई। मजबूर होकर न्यायाधीश एससी/ एसटी कोर्ट में वाद दायर किया। माननीय न्यायाधीश के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके।
