5:04 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपर कमिश्नर प्रीति जायसवाल को सोपा ज्ञापन

बरेली 27 सितंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कमिश्नरी का किया घिराव कमिश्नरी में नहीं मिले कोई अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को नहीं दिया ज्ञापन अपर कमिश्नर प्रीति जायसवाल को ज्ञापन सोपा तथा समस्याओं का निराकरण के लिए कहा निराकरण नहीं हुआ तो कमिश्नरी में लगाएंगे अनिश्चितकालीन धरना आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महापंचायत नेहरू युवा क्लब में सुबह से ही शुरू हो गई थी ट्रैक्टर ट्राली कारों के काफिला सुबह से ही आना शुरू हो गए थे आज भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत दोपहर 2:00 बजे बाद पंचायत में पहुंचे तथा प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा द्वारा नेतृत्व किया गया था इस अवसर पर पंचायत को गौरव टिकैत ने संबोधित करते हुए कहा सरकार की मनसा किसानों के प्रति अच्छी नहीं है किसानों के लिए हमेशा धोखा दिया गया है इसीलिए 6 अक्टूबर का बाबा टिकैत का जन्मदिन गन्ना संस्थान में लखनऊ में होगा गौरव टिकैत किसानों की समस्याओं पर जमकर बरसे उन्होंने कहा प्रदेश सरकार इस समय किसानों पर विद्युत बिल माफ करने की कह रही है जबकि स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा यह कैसा माफी नामा है जब बिल जमा नहीं होगा तो तुरंत ही बिजली बंद हो जाएगी ट्यूबवेलों की किसानों को धोखा दिया जा रहा है हम नहीं कहते स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए परंतु जब सोने का रेट बड़ा कपड़ा का मूल बड़ा डीजल का मूल बड़ा सारी वस्तुएं बढ़ाई जा रही हैं तो किसानोको भी उसी अनुपात में मूल वृद्धि होनी चाहिए केंद्र सरकार ने भी किसानों को धोखा दिया है तीन कानून वापस होने के बाद एम एसपी का कानून नहीं बनाया गया और ना ही एमएसपी लागू की गई इस समय प्रदेश में तबाही आयी हुई है बे मौसम बरसात ने किसाननोकी धान की फसल चौपट कर दी है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा भी दहाड़े उन्होंने कहा किसानों पर बाबा जी पूरी तरह खत्म करने के लिए आतुर हैं इसलिए 6 अक्टूबर के लिए नखलऊ में महापंचायत करके जब तक किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा लड़ाई आर-पार के साथ लड़ी जाएगी इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना पीलीभीत जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव ओम प्रकाश यादव जिला अध्यक्ष बदायूं रमाशंकर शंकर शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष अनिल यादव संभल जिला अध्यक्ष मनपाल सिंह यादव बरेली जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह आज नेहरू युवा क्लब से 2:30 बजे के बाद जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में मंडल आयुक्त कार्यालय की तरफ कूच कर गए प्रशासन के हाथ पैर फूल गए जब कोई आयुक्त कार्यालय में अधिकारी नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन के उग्र तेवर हो गए कार्यालय परिसर में जमीन पर ही सभी बैठ गए हजारों की संख्या में किसानों ने गगन बेदी नारेबाजी की इस बीच पंचायत भी शुरू कर दी गई और बरेली जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह ने अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा कर दी किसानों के बीच ज्ञापन लेने जब सिटी मजिस्ट्रेट आए तो फिर प्रदेश अध्यक्ष बिखर गए उन्होंने कहा सक्षम अधिकारी आना चाहिए जो समस्याओं का निराकरण कर सके और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को वापस लौटा दिया किसानों के तेवर देखते हुए प्रशासन ने आनन-फानन में अपरायुक्त प्रीति जायसवाल को ज्ञापन लेने भेजा प्रीति जायसवाल ने ज्ञापन लेते हुए कहा किसानोकी समस्याओं के लिए निराकरण करने के लिए संबंधित जिला के जिला अधिकारी के लिए कार्रवाई के लिए तुरंत भेजा जाता है समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा और आयुक्त महोदया से समय निश्चित करके मंडल के पदाधिकारी की वार्ता कराई जाएगी इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी के साथ वार्ता शीघ्र कराया आज मंडल पर टिकैत कीभीड़ जुटी

error: Content is protected !!