ब्रज प्रांत गंगा समग्र बदायूँ जिले में आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ में प्रस्तावित गंगासमग्र का राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम के लिए उसावां ब्लाक में आयोजित की जनजागरूकता व संगठनात्मक बैठक।
आज गंगा समग्र बदायूँ के द्वारा संगठन विस्तार हेतु उसावां ब्लॉक में गंगा ग्रामों के कार्यकर्ताओं साथ बैठक की,
बैठक में गंगा समग्र की प्रांतीय सहसंयोजक श्रीमती सीमा चौहान जी ने बताया अगले वर्ष फरवरी में प्रयागराज महाकुंभ में प्रस्तावित गंगा समग्र का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम होगा जिसमे सभी खंड व गंगा ग्राम संयोजक, नगरसंयोजक तथा वार्ड संयोजक तक के कार्यकर्ता प्रयागराज पहुंचेगें ,जिसके लिए पहले जिला स्तर पर एक कार्यकर्ता प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा ।
महाकुंभ में देश भर से आये प्रशिक्षित कार्यकर्ता कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। बदायूँ जिले से 100 कार्यकर्ताओं का जाना प्रस्तावित है, जिले के सभी ब्लाकों में इसी प्रकार की बैठकें आयोजित की जाएंगे।
गंगा समग्र के जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह को शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया आगामी कार्यक्रमों की बुकलेट देकर गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता व अविरलता के अभियान में सहयोग करने की अपील की,साथ ही बताया गंगा समग्र गंगा स्वच्छता के लिए महाकुंभ से पहले देश के एक हजार से ज्यादा गंगा ग्रामों में कार्यकर्ताओं को जोड़कर बड़े सकारात्मक कार्य का स्वरूप देगी, बदायूँ में सोत नदी, रामगंगा नदी, एवं अन्य सहायक नदियों के पुनरुद्धार के लिए अभियान चलाएगी।
जिलासंयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने सभी ग्राम प्रधान को गंगासमग्र पत्रिका भेंट करी तथा गंगा घाट को स्वच्छ व दिव्य बनाकर गंगा आरती कराने का आह्वान किया।
बैठक में उसावां ब्लॉक के 12 गांवों के प्रधान उपस्थित रहे।यादवेन्द्र शाक्य,राकेश,प्रमोद कुमार सिंह, राकेश राठौर,भमर सिंह ,अजब सिंह, संजीव कुमार, अतिराज सिंह,सतेंद्र सिंह, जवरसिंह कश्यप ,मोहित प्रताप,चन्द्रपाल आदि उपस्थित रहे।
#गंगासमग्र
