1:21 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

28 सितम्बर को वॉक-इन के आधार पर लें आईटीआई में प्रवेश


बदायूँ 26 सितम्बर। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायूँ सुरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि जनपद बदॉयू में संचालित समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यार्थियों को बेवसाइट www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० अलीगंज लखनऊ द्वारा जारी प्रवेश निर्देशों के अनुक्रम में प्रवेश सत्र 2024 में जनपद के समस्त संस्थानों में अभ्यर्थियों के प्रवेश सम्बन्धी कार्य रिक्त सीटों पर पूर्व पंजीकृत एवं नवीन पंजीकृत एवं नये अभ्यर्थियों के 29 सितम्बर 2024 तक आवेदन करते हुए वॉक-इन सिद्धान्त के आधार पर संस्थानवार, ग्रुपवार एवं व्यवसायवार प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थी 28 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायूँ में उपस्थित रह कर अपने मूल अभिलेख/ऑनलाइन आवेदन एंव छाया प्रतियों के साथ नोडल संस्थान परिसर में रिक्त सीटों के सापेक्ष अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
—————-

error: Content is protected !!