9:39 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

23 सितम्बर तक कृषकों के पंजीकृत मोबाईल पर आएगा सोलर पम्प हेतु कन्फर्मेशन मैसेज

बदायूँ 21 सितम्बर। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा अद्यतन तक सोलर पम्प हेतु की गई बुकिंग को 23 सितम्बर 2024 को कन्फर्म किया जायेगा, जिसके मैसेज पूर्व की भॉति सम्बन्धित कृषक/लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेंगे।
उन्होंने जनपद के सभी कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि अद्यतन की गयी बुकिंग का कन्फर्म होने का मैसेज ऑनलाइन आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालन जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा दे। किसी भी समस्या एवं जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक बदायूँ के यहॉ सम्पर्क करें।

error: Content is protected !!