अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली:बीते शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बिसौली मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान को और ज्यादा गति देते हुए लोगो को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
सफाई मित्र हमारे शहर की रीड है अधिशासी अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया चेयरमेन अबरार अहमद ने सफाई मित्रो की तारीफ की और कहा इनकी मेहनत और लगन की बजह से ही कस्बे की साफ-सफाई चाक-चौबंद है।सफाई मित्रो को सेफ्टी किट का वितरण किया गया स्वास्थ्य विभाग की और से स्वास्थ्य संबंधित सुझाव दिए गए
और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कैंप मे रहे सभी चिकित्सको का चेयरमैन अवरार अहमद ने बहुत-बहुत शुक्रिया कहा इस मौके पर वरिष्ठ लेखाधिकारी मशकूर खान,महेश चंद्रा शर्मा, राजीव बाबू,यशोदा नन्दन, विकास बाबू,राजेश बाबू,अजय बाबू शीबा,सना धर्मेंद्र, उमेश गोतम,अमित, अमर सुशील आदि कमर्चारी मौजूद रहे।