11:51 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में भारत सरकार द्वारा 01 वर्ष से 16 वर्ष तक के विद्यार्थियों हेतु श्रण्म्ण् टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया


ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में भारत सरकार द्वारा 01 वर्ष से 16 वर्ष तक के विद्यार्थियों हेतु श्रण्म्ण् टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य जापानी एवं दिमागी बुखार से बचाव है। इस कार्यक्रम में टीकाकरण की उम्र के दायरे में आ रहे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं बच्चों के अभिभावकों ने भी इस प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने वाले कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करते हुए अपने-अपने बच्चों को टीकाकरण हेतु परिसर में उपस्थित रहे। टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के निपुण कर्मचारियों देख-रेख में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साअधिकारी जिला बदायूँ के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतने के लिए आयोजित किए जाते है। यह टीकाकरण अभिभावकों के सहमति पत्र के पश्चात ही आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, शैक्षणिक प्रमुख सौरभ गांगुली, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा आदि सभी बच्चों के साथ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!