बदायूं के टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया :छात्रों को बताया गया स्वतंत्रता का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद कियाI
कार्यक्रम के शुभारम्भ में विद्यालय के चेयरमैन श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये I इस पावन अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयीं । देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों , नृत्यों , भाषण तथा नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया I विद्यालय के प्रबंधक श्री शरद बंसल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं I विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दीपक अग्रवाल ने छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा I