उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ,पश्चिमी द्वारा उप चुनाव में इंडिया गठबंधन जबरदस्त जीत के उपलक्ष्य में मिठाई वितरण , महिला कांग्रेस कमेटी, दिनांक 13जुलाई को पूरे देश में 13 सीटों पर उप चुनाव हुए। जिसमें 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत प्राप्त कि 2 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली भारत कि जनता अब जान गई है कि ये सरकार सिर्फ झूठ बोल, बोल कर जनता को गुमराह कर रही है और सच को तोड मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रहे हैं लेकिन हिंदूसतान के लोग अब बहकावे में नहीं आएंगे और इस सरकार को ऐसे ही जवाब देंगे भी बीजेपी को ऐसे ही हराएंगे । महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किए इस कार्यक्रम में शामिल रही प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह और प्रदेश सचिव उपासना चौहान भी मौजूद रही एवं उपाध्यक्ष कुमकुम शाक्य भी शामिल रही सचिव सारा बेगम महासचिव सिद्धरा ब्लाक अध्यक्ष वीरा देवी एवं राम बेटी ब्लाक अध्यक्ष राम मूर्ति एवं अन्य महिलाएं शामिल रही राष्ट्रीय महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मीना शाक्या सैनी वजीरगंज बदायूं उत्तर प्रदेश। पश्चिमी।
