।****** उझानी बदायूं 13 जुलाई। नगर के संस्कार जैन पुत्र जयदीप जैन,व कोपल जैन पुत्री रोहित जैन ने सीए की परीक्षा पास कर समाज का गोरव बढाया। बिन्नी जैन ने बताया कि समाज के संस्कार व कोपल शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व समाज को गोरवान्वित किया है। आने वाले समय से जैन समाज के कार्यक्रम में दोनों को सम्मानित किया जाएगा।
