3:22 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

विकासखंड कादर चौक क्षेत्र के ग्राम भदरोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसों से बरसात के दिनों में अक्सर जल भराव का शिकार होता रहा है

विकासखंड कादर चौक क्षेत्र के ग्राम भदरोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसों से बरसात के दिनों में अक्सर जल भराव का शिकार होता रहा है । कई दैनिक अखबारों ने इसे प्रमुखता से छाप कर शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित करना चाहा । लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं निकला । अवगत करा दे इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंदर एक बड़ा तालाब है । जिसमें बस्ती तथा सरकारी विद्यालय का पानी भी आता है । जिससे मच्छर तथा अन्य बीमारियां पनपती रहती है । ऐसे में अगर बारिश हो जाती तो यह तालाब का पानी अस्पताल के चारों और गांव के गलियारों में रुक जाता है ।लोग ,मरीज, स्कूल के बच्चे सभी इस मार्ग के बाधित हो जाने से परेशान हैं।

error: Content is protected !!