10:34 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

महादेव को प्रिय है बेलपाति का पौधा:- विवान यदुवंशी

*अरिहंत समिति द्वारा नौशेरा के शिव मंदिर में वृक्षारोपण*

बदायूँ:-अरिहंत वृक्षारोपण समिति ने वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत नौशेरा स्थित शिव मंदिर में बेलपाती के पौधों का रोपण किया । समिति के जिलाध्यक्ष विवान यदुवंशी के नेतृत्व में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाध्यक्ष विवान यदुवंशी ने कहा, ”
हिंदू धर्म में भगवान शिव दया और करुणा के देव भी कहलाते हैं. महादेव का स्वभाव भोला है, इसलिए उनको भोलेनाथ भी कहते हैं. जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान शिव की उपासना करता है, उसका कल्याण अवश्य होता है.
संस्थापक प्रशान्त जैन ने कहा कि यूं तो महादेव केवल सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं, परंतु शिवजी को प्रिय वस्तुओं का भोग लगाकर विशेष फल प्राप्त किया जा सकता है. भगवान शंकर को बेल पत्र बेहद ही प्रिय है. इसलिए बेल पत्र चढ़ाने से शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा को पूरा करते हैं.

अभियान के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। अरिहंत समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया है ताकि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सके।

इस अवसर पर अफान खान राजपूत, राहुल सक्सेना, राजीव भारती, सुरेंद्र गौतम, विजय मौर्या, सनी सागर, और मुनीश ने भी इस अभियान में भाग लिया।

error: Content is protected !!