2:02 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

सूबेदार खां भट्टी निवासी रमजानपुर का इन्तकाल

आज दिनांक 01/04/2024 को हरदिल अज़ीज़ बुजुर्ग सूबेदार खां भट्टी निवासी रमजानपुर, जिला बदायूं का इन्तकाल हो गया,जिसकी ।खबर सुनकर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों लोग उनका आखिरी बार दीदार करने के लिए उनके घर पर पहुंचे । उनका जनाजा सुबह 10 बजे उनके आवास से उनके पैतृक कबिरिसतान की ओर रवाना हुआ जिसमें हकीम मियां सिद्दिकी, बरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत,मुन्ना लाल गुप्ता,अली शेर खां, युनुस हुसैन,छममन खां,बबन खां,बाबू खां, मेहरुद्दीन, मुन्ने खां,रागिब हुसैन आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।
जनाजे की नमाज मौलाना हाफ़िज़ इस्लाम ने पढ़ाई।
इसके बाद उन्हें सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया।

error: Content is protected !!