।*****- दातागंज इलाके का है मामला, पुलिस ने शव बरामद किया।****———– बदायूं 1 अप्रैल 2024। दातागंज कोतवाली के गांव नवदिया में एक प्रेमी से पीछा छुड़ाने की खातिर महिला ने अपने पति व पिता की मदद से अपने प्रेमी की हत्या कर लाश रामगंगा में बहा दी। पुलिस ने मृतक की मोबाइल लोकेशन से हत्या की घटना का खुलासा करते हुए। शव को बरामद कर लिया है। दातागंज कोतवाली के गांव उगनपुर निवासी सुमित 28 का नवदिया गांव की अपनी रिश्तेदार रिंकी से प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन पहले रिंकी की शादी बिनावर क्षेत्र के गांव वृंदावन के मुकेश से हो गई। रिंकी के मुताबिक सुमित लगातार उसके मना करने के बाद भी उसकी वैवाहिक जिन्दगी में दखल दे रहा था। होली पर रिंकी अपने मायके आई । धोखे से सुमित को बुलाया ओर पति व पिता की मदद से सुमित की सरिया से पीटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर ईंटे ओर भर दी जिससे लाश उपर ना आऐ। सुमित के परिजनों ने दातागंज पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। इंस्पेक्टर अरिहंत सिद्धार्थ ने मृतक की मोबाइल लोकेशन के आधार पर लास्ट काॅल रिंकी को आने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया। पुलिस ने रामगंगा नदी से शव को भी बरामद कर लिया है। रिंकी व मुकेश पुलिस हिरासत में हैं। पिता गायब है।
