बिसौली। आंवला रोड पर आयोजित पीडीए की संविधान बचाओ सम्मेलन में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि आमदनी दोगुनी करने का लालच देकर मोदी सरकार ने किसानों को ठगा है। कहा कि आज जब संविधान ही खतरे में है तो आम जनता की पीड़ा कौन सुनेगा। श्री भारती ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आक्रोशित किसान और बेरोजगार युवा मोदी सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूं की जनता जनार्दन द्वारा दिए गए प्यार और आशीर्वाद को हमेशा याद रखेंगे। विधायक आशुतोष मौर्या ने कहा कि जनता परिवर्तन का पूरा मूड बनाए बैठी है। आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीए प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटा देंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य कुंवर महेंद्र प्रताप ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, मनोहर सिंह यादव, शब्बीर खान, गजराज सिंह यादव, आस मोहम्मद, असरार खांन, मनोहर सिंह पाल, डा. तारिक, प्रभाकर शर्मा, राखी यादव, सुरेंद्र जाटव, वाजिद खान, संतोष जाटव, सुरेंद्र यादव, श्याम बाबू फौजी आदि नेता मौजूद रहे।
