बिल्सी: छात्रों को सिविल सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बिल्सी के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को ’12वीं फेल’ फिल्म दिखाई गई। इस कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र मौजूद थे।
विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि यह फिल्म छात्रों को सिविल सर्विसेज में जाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि अगर वे अच्छी नौकरी के साथ-साथ देश की सेवा भी करना चाहते हैं तो उन्हें सिविल सर्विसेज में जाने का प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि यह फिल्म ’12वीं फेल’ हमें किसी भी निराशा की स्थिति में अपने जीवन को फिर से शुरू करने की प्रेरणा और तरीके सिखाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह समझना चाहिए कि यदि उन्हें जीवन में किसी भी प्रकार की असफलता का सामना भी करना पड़ता है तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि फिर से शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि मेहनत का फल हमेशा अच्छा मिलता है।
