कस्बा म्याऊं में डीएपी खाद की कालाबाजारी ब डुप्लीकेट दवाइयां बिक रही है इसकी शिकायत पर आज एसडीएम दातागंज व कृषि विभाग के जिला अधिकारी ने कई फुटकर दुकानों पर छापेमारी की टीम को देखकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया कुछ दुकानदार तो देखकर सटर डालकर मौके से फरार हो गए कई दुकानों का निरीक्षण भी किया दुकानों के नमूने भी भरे गए एसडीएम की मौजूदगी में तैहशील दातागंज क्षेत्र के उप जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार कृषि विभाग के जिला अधिकारी डीके सिंह ने संयुक्त रूप से खाद की दुकानों में चल रही धांधली और खाद डुप्लीकेट ओवर रेट रोकने को लेकर औचिक निरीक्षण किया जिसमें खाद के दुकानदार विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि म्याऊं कस्बा स्थित विभिन्न दुकानों में नकली खाद व किटनाशक दवाई बिक्री किए जाने की किसानों द्वारा शिकायतें मिल रही थी इसी को लेकर कृषि विभाग की टीम के साथ दुकानों का औचत निरीक्षण किया गया और सैंपल लिए गए हैं ओवर रेटिंग व नकली खाद से संबंधित शिकायतों को ध्यान में रखकर जांच की गई उन्होंने बताया कि म्याऊं कस्बा के दुकानों में जांच की गई है जिसमें खाद की दुकानों के नमूने लिए गए हैं और आतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी गई है
