7:25 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

बिसौली। उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल की अध्यक्षता में आगामी 10 दिसम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान हेतु तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। एसडीएम ने चिकित्सा अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान को पूर्ण सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक बिसौली, आसफपुर, सैदपुर के डब्लूएचओ मॉनिटर, बीपीएम बिसौली, खंड विकास अधिकारी बिसौली, आसफपुर, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, बीएमसी आसफपुर, बाल बाल विकास परियोजना अधिकारी बिसौली, आसफपुर, सैदपुर एवं राजकुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपजिलाधिकारी श्रीमती जायसवाल ने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाए जाने हेतु अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

error: Content is protected !!