4:42 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ट्रक परिचालक की मौत

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ट्रक परिचालक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया द्रक को कब्जे में लिया

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बदायूं आंवला मार्ग बिजली घर के निकट बरेली से सीमेंट लाद कर एस बिल्डिंग मटेरियल बिजली घर नवादा पर सीमेंट उतार कर ट्रक परिचालक 30 कुलदीप निवासी कमरिया थाना क्यूडिया जिला बरेली ट्रक पर चढ़कर तारपाल डाल रहा था ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से छू गया लायन की करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ट्रक चालक विपिन निवासी टहलिया थाना इज़्ज़त नगर बरेली ने वताया कि वह ट्रक के नीचे था परिचालक ऊपर तरपाल डालने चढा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी मे रखवाया पुलिस ने ट्रक को में लिया इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने वताया कि द्रक परिचालक की मौत हो गई उसके शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है

error: Content is protected !!