*
उझानी बदायूं ।
कछला घाट पर गंगा स्नान करने आयी महिला के गले से भीड में मौजूद एक महिला ने सोने की जंजीर खींच ली ।वहीं महिला के पति ने चेन खींचने वाली महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
कार्तिक पूर्णिमा पर सहसवान क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी नन्हें अपनी बाइक से पत्नी रीना व अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए थे । नन्हें ने बताया गंगा स्नान कर जब वह भीड अधिक होने के कारण बाइक लेकर अपनी पत्नी व बेटे के साथ पैदल जा रहा था। तभी एक महिला ने उसकी पत्नी रीना के गले में पड़ी दो तोले की सोने की जंजीर को खींच लियाऔर साथ चल रही लड़कियों को दे दी । सोने की चेन लेकर लड़कियां फरार हो गई । नन्हें ने बताया जब गले से चेन खींचने वाली महिला को उसने पकड़ा तो महिला ने उसे धक्का देकर भागने का प्रयास किया । बमुश्किल उसने महिला को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया सोने की जंजीर करीब डेढ लाख रुपए कीमत की है। रीना का रो – रोकर बुरा हाल है। पकड़ी गई महिला अपने आपको उझानी का बता रही है। फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजेश वार्ष्णेय एमके