10:59 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

मेला ककोड़ा में खोए बच्चों और बुजुर्गो को उनके माता-पिता और परिजनों तक पहुंचाने के लिए स्काउट कैंप पहुंच गया है

बदायूं : मेला ककोड़ा में खोए बच्चों और बुजुर्गो को उनके माता-पिता और परिजनों तक पहुंचाने के लिए स्काउट कैंप पहुंच गया है इस कैंप में 150 लोग सेवा कार्य कर रहे हैं किसका और संस्था के जिला अध्यक्ष एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि एनए इंटर कालेज बिल्सी, दाताराम मेमोरियल इंटर कालेज ललुआ नगला, राजकीय इंटर कालेज निजामपुर, चंद्रपाल सिंह चंद्रपाल सिंह पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सरफुद्दीन नगला, शहीद सरदार भगत सिंह सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय फकीराबाद, गौतम बुद्ध इंटर कालेज लभारी कादरचौक, मदन लाल इंटर कालेज बिसौली, केसरी सिंह मेमोरियल इंटर कालेज टिकरी, स्वतंत्र दल बदायूं के स्कॉट सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, सत्यपाल गुप्ता, मुकेश बाबू शर्मा, नंदराम शाक्य, राकेश कुमार, रवि प्रताप सिंह, सुमन बाबू, माधव सिंह शाक्य जीशान आदि मौजूद रहे।

बदायूं : मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं के पहुंचने का का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से ट्रेक्टर ट्राली, कारो, टेंपो से पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु गंगा सुबह से शाम तक गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।
मेले में श्रद्धालुओं के लिए अस्पताल खुल गया है। अस्पताल में डा. मोहम्मद यूसुफ, डा. नीरज कुमार, चंद्रपाल फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। पीएसी के जवान वोट से ड्यूटी कर रहे हैं।
मेले में में बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के अलावा प्रदेश भर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

मेले में विधायकों, सांसदों और बीआईपी टेंट तैयार कर दिया गया है। मेला में सिलबट्टों, ढोलक की दुकानें और मीना बाजार में दुकानें लग गई हैं। जलेबी और खजले खूब बिक रहा है।