1:21 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

डीएम ने तड़के ही किया निरीक्षण, तत्काल जल भराव की समस्या दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

बदायूँ : 07 नवंबर। जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि बदायूं-पुवायां स्टेट हाइवे पर नाला बंद होने से गलियों में जल भराव हो जाता है। जनसामान्य को वहां से निकलने के लिये पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने प्रातः ही नगर पालिका परिषद दातागंज का औचक रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि यहां नाला-नालियाँ चोक होने से पानी इकट्ठा होने से जनसामान्य विशेष तौर पर स्कूली बच्चों की दिक्कत हो रही है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारी दातागंज, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता व नगर पालिका दातागंज के अधिशासी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करें, जो भी निर्माण कार्य वहां किए जाने है, उन्हें त्वरित तौर पर कराकर समस्या का समाधान किया जाए, जिससे जनसामान्य को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी जलभराव की समस्या न हो, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव व फॉगिंग नियमित रूप से होती रहे। लापरवाही किसी दशा में क्षम्य नहीं की जाएगी।

error: Content is protected !!