1:48 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक

बदायूँ : 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश के अनुपालन में सोमवार को नवरात्रि त्यौहार के अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा स्थान-सहसवान से किशमिश, एवं नारियल का बुरादा, कोल्हाई से रामअवतार किराना स्टोर से सरसों का तेल, उसहैत से मखाना, सैदपुर से दूध की लौंज, भूड़ा भदरौल से साबूदाना एवं चाय की पत्ती का नमूना वास्ते जाँच हेतु संग्रहित कर (कुल 07 नमूने) खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है।
समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।
इन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एंव खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिन्द, शम्भू दयाल, एतीस कुमार, भूपेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, देवकान्त, शहाबुद्दीन दोस्त मौजूद रहे।

error: Content is protected !!