बिसौली। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत डीएम मनोज कुमार, सीडीओ केशव कुमार व एसपी देहात अजय प्रताप सिंह ने नवीन तहसील परिसर में पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद समस्त अधिकारी व कर्मचारियों से पौधारोपण का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सभी का दायित्व है। इस दौरान एसडीएम कल्पना जायसवाल, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर, बीडीओ प्रवीण , जहीर आलम आदि मौजूद रहे।
