12:01 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

अलापुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार

डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 05.10.2023 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभि0गण 1-खुरशेद पुत्र जमशेद 2.जमशेद पुत्र इदाल नि0गण मो0 गौसनगर कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं सम्बन्धित मुकदमा संख्या 24877/21 धारा 498ए/323/504 भादवि व 3/4 DP ACT थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया।

error: Content is protected !!