8:36 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

मदन लाल इन्टर कॉलेज में एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान

बिसौली के मदन लाल इन्टर कॉलेज में एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे वृहद सदस्यता अभियान के अन्तर्गत आज बिसौली नगर के मदन लाल इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मोहित शर्मा, तहसील संयोजक विशाल एवम नगर मंत्री वैभव शर्मा ने छात्र छात्राओं की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में उपस्थित हो कर अपने विचार व्यक्त किए तथा संगठन की रीति नीति एवं लक्ष्य से सभी को अवगत कराया।
विद्यार्थी परिषद के खेल आयाम द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मोहित शर्मा ने कहा कि खेलकूद और व्यायाम के माध्यम से अभाविप,युवाओं को स्वस्थ और सशक्त बना कर राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। वैभव शर्मा ने कहा कि जिस समस्या का समाधान सत्ता से असंभव हो उसे संगठित और सुसंस्कारित समाज के द्वारा संभव किया जा सकता है। उन्होंने स्वावलंबी भारत बनाने के लिए स्वदेशी उद्यमिता पर भी बल दिया।
जिला विस्तारक राजवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संगठन का लक्ष्य है।
प्रार्थना सभा के बाद सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर तहसील संयोजक विशाल कुमार ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की प्रति आभार ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!