2:02 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

बिनावर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

*थाना बिनावर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 243/23 धारा 363/366A/376D भादवि व धारा 5(g)/5(j)(ii)/6 पॉक्सो एक्ट मे वांछित 02 अभि0गण 1. अरविन्द पुत्र छत्रपाल सिंह नि0ग्राम तकीपुर थाना बिनावर बदायूँ तथा 2. सत्यवीर पुत्र राजपाल सिंह नि0ग्राम तकीपुर थाना बिनावर बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना इस्लामनगर पुलिस* द्वारा वारण्टी अभियुक्त समसाद पुत्र नन्नू निवासी मो0 नई बस्ती कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 2549/16 धारा 379/411 भादवि को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

error: Content is protected !!