8:15 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में बच्चों ने ली गंगा स्वच्छता और संरक्षण की शपथ*


नमामि गंगे स्वच्छता अभियान “स्वच्छता ही सेवा है” के तहत विद्यालय डायरेक्टर वी पी सिंह, एमडी राहुल कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने सभी बच्चों के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्वच्छता शपथ ग्रहण की कि वे गंगा के घाटों पर गंदगी नहीं करेंगे एवं गंगा में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालेंगे और ना डालने देंगे एवं इस तरह सभी का शपथ ग्रहण करने का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाना है। विद्यालय के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि हम सबका कर्त्तव्य है कि गंगा नदी की अविरलता और पवित्रता बनाए रखें; क्योंकि गंगा की सफाई और उसके अस्तित्व में ही देश की भलाई निहित है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई ।
एकेडमिक हेड सीके शर्मा ने स्वच्छता को लेकर बताया की मां गंगा को स्वच्छ करने के लिए हमें अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और हमें आज संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम अपने हाथों से कभी भी कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे व इस संदेश को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का काम करेंगे। नदी में मूर्ति विसर्जन व मृत पशुओं का भी प्रवाह पर रोक लगाने कि आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर मोहिनी सिंह, कोऑर्डिनेटर  परमेंद्र सिंह, केशव शर्मा, अंकित राठौर, पूनम चौहान, कीर्ति गुप्ता, नेहा फरहीन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, तान्या जैन, स्नेहा जैन, सृष्टि सिसोदिया, काजल राठौर, रूमा सक्सेना, रूबी मौर्य, सोनी शर्मा, हिना सैफी,दीक्षा राठौड़, साक्षी, दीक्षा गुप्ता,  शिवानी गुप्ता, प्रशांत सिंह, ट्विंकल जैन, रचना पाठक, अंशु वार्ष्णेय,अर्पिता, गुंजन, नाहिद सैफी, कुनाल भारती, कनिष्का सोमानी, अंजली सिंह , निशा, भव्या के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!