संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटका मिला युवक का शव , पत्नी ने दी पुलिस को तहरीर
थाना फैजगंज बेहटा – क्षेत्र के गांव कौरेरा में एक युवक का शव कमरे के भीतर रस्सी के फंदे से लटका मिला ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्ट मार्टम को जिला अस्पताल भेजा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है ।
बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय मृतक दिनेश पुत्र डम्बर सिंह की पत्नी पूजा रक्षा बंधन से पहले ही अपने 6 वर्षीय बेटे दिव्यांश को लेकर अपनी ननिहाल थाना बजीरगंज क्षेत्र के गांव अल्हुआ चली गई थी ।
घटना की सूचना पर आई पूजा को अपने पति दिनेश का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला ।
पीड़ित पूजा ने इसका एक प्रार्थना पत्र संबंधित पुलिस को दिया है ।
घटना की अग्रिम कार्यवाही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर की जायेगी ।
