थाना वजीरगंज के व्योली गांव के पास ई-रिक्शा पलटने से दो लोग घायल हुए
गुरुवार को 11 बजे थाना वजीरगंज क्षेत्र के व्योली गांव के पास ई रिक्शा पलट गया जिसमें 12 वर्षीय बच्ची मंजू पुत्री ज्ञान चंद निवासी जरावन गांव तथा ई रिक्शा चालक रामचंद्र निवासी वजीरगंज घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराई गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
सौरभ शंखधार