जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने आज विकास भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले 37 कार्यक्रमों की समीक्षा की उन्होंने ग्राम समाज व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें तभी अभियान सफल माना जाएगा माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि उड़न चक ग्रामों में परेशानी का सबब न बने यह सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि सिर्फ अनुमति प्राप्त पटटे धारक की खनन करें उसके अतिरिक्त किसी को अनुमति न दी जाए और अवैध खनन को प्रत्येक दिशा में रोका जाए उन्होंने रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिस ग्रामों में डेंगू टाइफाइड आदि के मरीज मिल रहे हैं वहां चिकित्सीय कैंप लगाकर ग्राम ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए उन्होंने ग्रामों में ग्राम पंचायत में बनाए गए सामुदायिक शौचायलयों को क्रियाशील करने व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पात्रों को ही मिले तथा छात्रवृत्ति योजना में भी लाभ पात्रों को ही मिले यह सुनिश्चित किया जाए
बैठक उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किया साथ ही दुखत विकास विभाग अंतर्गत नंद बाबा योजना के तहत वर्ष 2021-20 में सर्वाधिक दुग्ध आपूर्ति करने वाले पांच गोपालकों को प्रतीक चिन्ह व 5100 का बैंक ड्राफ्ट देकर सम्मानित किया