*77वें स्वतन्त्रता दिवस 2023 के शुभ अवसर पर डॉ0ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्त्रि पत्र/प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।*
77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शुभ अवसर पर डॉ0ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। द्वारा सभी को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने शपथ दिलाई गई तथा सराहनीय सेवा कार्य व उत्क्रष्ट कार्य व सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को महोदय द्वारा प्रशस्त्रि पत्र/प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया, तत्पश्चात पुलिस मॉडर्न स्कूल बदायूँ में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। धवजारोहण प्रधानाचार्य शैलेन्द्र बत्तरा द्वारा किया गया व समस्त स्टाफ द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई । “मेरी माटी मेरा देश ” स्वाधीनता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० ओ० पी० सिंह जी द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी व कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव शेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिह क्षेत्राधिकारी यातायात पवन कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह उपस्थित रहे ।
