पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों हेतु शिक्षकों ने तहसील स्तर पर किया प्रदर्शन एवं विधायक गणों को दिया ज्ञापन-
मांगो का संज्ञान नहीं लिया गया तो 4 सितंबर को होगा बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन-
संजीव शर्मा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण के क्रम में आज बदायूं की पांच तहसीलों में से तीन तहसील दातागंज, बिसौली एवं सहसवान में शिक्षकों ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एकजुट होकर अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु संबंधित विधायकों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें दातागंज तहसील के ब्लॉक म्याऊं, कादरचौक, उसावां और समरेर के शिक्षक आज ब्लॉक संसाधन केंद्र दातागंज पर एकजुट होकर तहसील प्रभारी अनुराग यादव एवं जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को अपनी 18 सूत्री मांगों को पढ़कर सुनाया एवं ज्ञापन सौपा।
वही सहसवान तहसील के सहसवान और दहगवा के शिक्षकों ने आज सहसवान में एकजुट होकर तहसील प्रभारी इकबाल अहमद, दहगवा ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, सहसवान अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में सहसवान विधायक ब्रजेश यादव को अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में अवगत कराया इसके साथ ही मांगों के निराकरण के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाने के लिए निवेदन किया।
बिसौली तहसील के ब्लॉक बिसौली आसफपुर, वजीरगंज इस्लामनगर के शिक्षकों ने आज तहसील प्रभारी विनेश मिश्रा, इस्लामनगर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राघव,
बिसौली ब्लाक अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, आसफपुर अध्यक्ष
यतेंद्र शर्मा, वजीरगंज अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या 18 सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षकों की इन लंबित मांगों पर सरकार के उदासीनता पर रोष व्यक्त किया गया। जिस पर सपा विधायक आशुतोष मौर्या ने आगामी विधानसभा क्षेत्रों में पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मुद्दों पर आवाज उठाने का आश्वासन दिया।
जनपद में आंदोलन का समग्र रूप से नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माननीय विधायक गणों को बताया गया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु रुचि नहीं ली जा रही है। यदि शिक्षकों की इन जायज मांगों को नहीं माना जाता है तो आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरने के बाद बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ में विशाल धरने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित होगा। संबंधित विधायक गणों ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सकारात्मक रुख दिखाया और माननीय मुख्यमंत्री जी तक बात पहुँचाकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव को जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि 18 सूत्रीय मांग पत्र में पुरानी पेंशन, प्रतिवर्ष अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, पदोन्नति तिथि से 17140 वेतनमान, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, प्रोन्नति, अध्ययन अवकाश शामिल है। संगठन के पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, पुरानी पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। संगठन के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा हम लोग चैन की सांस नहीं लेंगे।
ज्ञापन कार्यक्रम में म्याऊं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार मंत्री, उदयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अराफात खान, दातागंज अध्यक्ष पवन यादव, मंत्री माधव सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह, समरेर ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, मंत्री गुरु चरण सिंह, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता, उसावां ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, मंत्री अरविंद यादव, कोषाध्यक्ष योगेश शाक्य, सहसवान ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव, मंत्री राजेंद्र गुलाटी, कोषाध्यक्ष अजय पाल सिंह तोमर, दहगवा ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, मंत्री राधेश्याम यादव, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, बिसौली ब्लाक अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, मंत्री अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष शोभित यादव, आसफपुर ब्लाक अध्यक्ष डॉ0 यतेंद्र निवास शर्मा, मंत्री कैलाश यादव, कोषाध्यक्ष शशिकांत, इस्लामनगर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राघव, मंत्री राघवेंद्र शर्मा, वजीरगंज ब्लॉक मंत्री सलमान खान, सूर्य विक्रम सिंह, हरीश यादव, उजैर खान, अभिषेक अनंत, मीरा गु
प्ता, आदि पदाधिकारियों समेत सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
00000000000