1:10 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

पहलगाम आतंकी अटैक मे शहीद पर्यटकों की याद मे शोक सभा का आयोजन

ककराला।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे आतंकी घटना मे मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने को क़स्बा ककराला स्थित घास बाजार मे कार्यक्रम रखा गया जिसमे हेल्प फाउंडेशन ककराला के पदाधिकारियों और कस्बेवासियों नें हिस्सा लिया।
हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष हाज़ी साजिद खां नें शोक सभा मे कहा की इस बर्बर और कायराना हमले की हम निंदा करते है देश के सभी तबकों को ऐसे समय मे एकजुट रहना होगा। आतंकबाद के खिलाफ मुहतोड़ कार्यवाही की जानी चाहिए।
नाजिम सईद नें कहा की आतंकी किसी धर्म के नहीं होते जो मानवता को कुचलने का प्रयास करें ऐसी सोंच और सोंच रखने बालों को पर कड़ा प्रहार किया जाना चाहिए।
भारतवर्ष की तरफ आँख उठाने बालों की आँखे फोड़ दी जानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले मे मारे गए लोगों की आत्मा की शांति को कैण्डल जला व दो मिनट का मौन रखा गया।
भारतमाता की जय सहित पाकिस्तान आतंकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
इस मौके पर
उपाध्यक्ष हेल्प फाउण्डेशन मुस्लिम सर
कोषाध्यक्ष खालिद महमूद
जिला सहकारी समिति ककराला के चेयरमैन आकाश मिश्रा
के साथ सभी एक्टिविस्ट नाजिम सईद,वसी अहमद वावूजी, गुडडा भाई ,मास्टर कारीनूर, मास्टर शहनवाज, प्रोफेसर अजमत जीलानी, मास्टर जाकिर , जावेद , आतिफ, अय्युव , हिलाल ,आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!