Sugandha Sharma
लोग कहते हैं
बहुत “कड़वी” है जुबान तुम्हारी,
क्या करूं यही तो “पहचान” है हमारी।
शहद घोलकर मुझे “ज़हर घोलना” नहीं आता
शायद इसलिए “मेरा किरदार ” हर किसी को नहीं भाता ॥
#सुप्रभात_जिंदगी
#सुगंधा
#हर_हर_महादेव
#ॐ_नमो_भगवते_वासुदेवाय_नमः
#वंदे_मातरम्