बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
न्यूज बुक डाट काम से बदायूं एक्सप्रेस की ओर !
न्यूज बुक डाट काम का सफर रूकने के उपरांत नया न्यूज पोर्टेल आपके बीच लाने की योजना बनाई और प्रमुख सहयोगी बन चुके ज्योति मेंहदीरत्ता, मदर एथीना स्कूल के ब्रजेश सारस्वत एवं बाबा इंटरनेशनल स्कूल के अनुज वार्ष्णेय के साथ छोट भाई बनकर जुडने वाले गोविन्द देवल से विचार विमर्श किया और भोपाल निवासी दामोदर सिंह राजावत से बदायूं एक्स्रपेस की डिजाइन कराके आप लोगों के सामने लाया गया। उस समय लगभग एक दर्जन न्यूज पोर्टैल पाठकों के बीच आ चुके थे लेकिन बदायूं एक्सप्रेस ने बहुत कम समय में पाठकों के बीच अपनी जगह बना ली और यहीं से बदायूं एक्स्रप्रेस आप लोगों के समक्ष आ गया जिसका शुभारम्भ 5 सितम्बर 2016 को हुआ और आने वाले पांच सितम्बर 2023 को बदायूं एक्सप्रेस का सात वर्ष की सफलता का सफर पूरा हो जाएगा। पाठको का प्यार, प्रमुख विज्ञापनदाता ब्लूमिगडेल स्कूल के ज्योति मेंहदीरत्ता, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री आबिद रजा, मदर एथीना स्कूल के ब्रजेश सारस्वत, बिल्सी के पूर्व चेयरमैन, बाबा इंटरनेशल स्कूल के अनुज वार्ष्णेय, तिथोनस स्कूल के शरद गुप्ता, एचपी इंटरनेशनल स्कूल के नेता जी हर प्रसाद सिंह पटेल और शिवम पटेल के साथ समय – समय पर विज्ञापन देने वाले तमाम शुभचिंतक और बदायूं एक्सप्रेस को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाने में सबसे प्रमुख गोविन्द देवल तथा टीम के सक्रिय सदस्यों ने पूरा साथ दिया जो दस वर्ष के पोर्टेल सफर में हर मौके पर साथ दिखाई दिए।