1:55 am Friday , 30 May 2025
BREAKING NEWS

दोस्ती और बदायू के पहले न्यूज पोर्टेल का दस वर्ष का सफर

बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
न्यूज बुक डाट काम काम से किया था सफर शुरू
बदायूं में प्रथम न्यूज पोर्टेल का शुभारम्भ करने की योजना अपने मित्र संजय गुप्ता को साथ लेकर उस समय आज के दिन 16 अगस्त 2013 को थी जब आम भाषा में इनको चैनल कहा जाता था। इसका निर्माण और डिजाइन बरेली के अंकुर जैन ने की थी और नया प्रयोग लेकर न्यूज बुक को आपके सामने लाया गया था तो सफलता की उम्मीद थी लेकिन सफलता और लोकप्रियता इतनी जल्दी मिलेगी इसकी उम्मीद नहीं थी। श्री संजय और मैं दोनों अपने काम को अंजाम देते रहे ज्योति मेंहदीरत्ता जैसे विज्ञापनदाताओं का सहयोग मिला और देवेन्द्र की मेहनत के चलते निरंतर सफलता मिलती चली गई। लगभग दो वर्ष ंतक न्यूज बुक चलती रही और उसी दौरान संजय अपनी व्यस्तता के चलते प्रथक हो गए लेकिन इस कारोबारी रिश्ते ने दोस्ती की वह राह बनाई जो आज तक हम दोनों का साथ बना हुआ है।

error: Content is protected !!