बदायूं । आज सुबह लगभग सात बजे कचहरी ििस्थत महाराणा प्रताप चौक पर बदायूं के श्रवण कुमार कहे जाने वाले संस्कारी पुत्र मिल गए जो कावड़ यात्रा के दौरान चार भाई अपने एक भतीजे के साथ अपने मां-बाप को कछला गंगा स्नान कराके पटना देवकली के मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक कराने हेतु ले जा रहे थे। कांवर की तरह अपने कंधों पर माता – पिता को लेकर चारों भाई अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोहना के रहने वाले हैं जो पिछले 4 दिन से कावड़ लेकर चल रहे हैं
अखिलेश चौहान