बिल्सी
तहसील परिसर बिल्सी में उपजिलाधिकारी कोर्ट में तैनात एलमद राहुल कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिनको इलाज हेतु निजी चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया।राहुल अपने फूफा के अंतिम संस्कार में बिल्सी से रतनपुर कोट जा रहे थे तभी ग्राम पिण्डोल के निकट उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया और उनकी बाइक फिसल गई और उलट गयी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
