बदांयू 26 अप्रैल।
यूपी बोर्ड का परिणाम जानने के लिए इस बार ऑनलाइन सेवा केंद्रों पर पहले की तरह भीड़ नहीं जुटी। बोर्ड की तरफ से परिणाम जानने के लिए विकल्प बढ़ाने का लाभ परीक्षार्थियों को मिला और उन्होंने घर से या स्कूल जाकर परिणाम की जानकारी प्राप्त की।
कुछ जनसेवा केंद्रों पर इक्का दुक्का परीक्षार्थी पहुंचे भी तो सिर्फ परिणाम प्रिंट कराकर चलते बने। यूपी बोर्ड का परिणाम पहले आनलाइन जानने के लिए इस कदर भीड़ लगती थी कि संचालक परीक्षार्थियों को नंबर के अनुसार परिणाम देखने की सुविधा देते थे, लेकिन इस बार बोर्ड की तरफ से परिणाम जानने के लिए बढ़ाए गये विकल्पों की मदद से लोगों ने घर या स्कूल से ही परिणाम की जानकारी प्राप्त कर ली।
इस बार बोर्ड की वेबसाइट के अलावा परिणाम स्कूलों की वेबसाइट और जिनकी अपार आईडी बन चुकी है उनकी आईडी पर भी भेजा। दोपहर 12:40 बजे तक लगभग प्रत्येक स्कूल की वेबसाइट पर यूपी बोर्ड का परिणाम पहुंच गया। थोड़ी दिक्कत नंबर पता करने में सिर्फ इस लिए हुई क्योंकि अचानक लोड बढ़ जाने से इंटरनेट की रफ्तार कुछ धीमी जरूर रही, लेकिन एक बजे तक लगभग सभी परीक्षार्थियों को परिणाम पता चल गया। परीक्षार्थी रफी अहमद, दिव्यांशु , लवी गुप्ता,ने बताया कि उनकी अपार आईडी बन चुकी थी। इसलिए दोपहर लगभग 12:35 बजे ही उनका परिणाम अपार पर अपलोड हो गया और अपार पर दर्ज नंबर पर अपडेट होने का मैसेज भी आ गया, जिससे कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हम लोग परिणाम जानने नहीं बल्कि अन्य दोस्तों का कितना अंक आया है यह जानने बाहर निकले।
————————————बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा तो काफी पहले से हो रही है। इस बार स्कूल की वेबसाइट के साथ परीक्षार्थियों के अपार आईडी पर भी परिणाम की जानकारी मिली। जिले के लगभग 50 हजार बोर्ड परीक्षार्थियों के अपार परीक्षा से पहले ही जारी करा दिए गए थे। इस वर्ष परिणाम के बारे में जानने के लिए परीक्षार्थियों को कहीं जाना नहीं पड़ा। रोज की तरह स्कूल पहुंचकर उन्होंने परिणाम जान लिया- प्रवेश कुमार, डीआईओएस बदायूं।