बदांयू 2 अप्रैल।
मरीजों को सस्ते इंप्लांट और दवाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रत्येक सरकारी अस्पताल में जनऔषधि केंद्र खोले जाने के आदेश दिए थे। जिले के मेडिकल कॉलेज सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर खोले जाने की कवायद ठंडे बस्ते में चली गई। सस्ती दवाओं का सपना अधूरा रह गया। जिले के मेडिकल कॉलेज में मरीजों को कई दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती है। हड्डी टूटने पर इंप्लांट मरीजों को महंगे दामों में खरीदना पड़ता है।
इधर, सीएचसी पर सभी दवाएं नहीं मिल पाती हैं। एक साल पूर्व शासन ने जन औषधि केंद्र खोलने के आदेश दिए थे। मेडिकल कॉलेज और सीएचसी पर जगह चिन्हांकन की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। लेकिन अब तक यह अधर में लटका है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि एक साल पूर्व जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस पर उपकरण और दवाएं सस्ती उपलब्ध होती। लेकिन इसके बाद कोई आदेश शासन से नहीं आया है। इसी वजह से जन ओषधि केन्द्र खोलने की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।
