4:25 am Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

ग्राम चंदऊ में एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम आज अम्बियापुर के खेड़ा पूर्वी, जगत ब्लॉक के नगला शर्की और दातागंज ब्लाक के ग्राम डहरपुर कलां में एकात्म अभियान शिविर का दूसरा दिवस सफलता के साथ पूर्ण हुआ। ग्राम बसंत नगर में शिविर का समापन हुआ। इसके साथ ग्राम चंदऊ में एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में ग्राम वासियों द्वारा भौतिक जीवन यापन की जरूरतें जैसे शारिरिक मानसिक और कृषि से संबंधित आर्थिक पहलुओं पर मंथन किया गया तो दूसरी ओर हार्टफुलनेस ध्यान के सरल तरीके के अभ्यास से आध्यात्मिक पथ पर चलने के लिए भी प्रेरित किया गया। किसान भाईयों द्वारा इसके निर्म। डहरपुर कलां में जिला पूर्ति अधिकारी श्री रमन मिश्र जी द्वारा अभियान शिविर में लोगों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना द्वारा बताया कि अभियान ने अपनी गति पकड़ ली है और जन समुदाय कार्यक्रम की ओर आकृषित हो रहा है। इस अवसर पर ओमकार सिंह, सुभाष यादव, मेवाराम सिंह, अशोक सिंह, रुपेंद्र पाल, सपना, पुष्पेन्द्र सिंह, नेम सिंह, संजीव कुमार सिंह, अवनेश्वर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।