2:21 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

मीन राशि का वार्षिक राशिफल 2025- ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

मीन राशि
( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
वर्ष 2025 में शनि का मीन राशि में महत्वपूर्ण आगमन धैर्य से आगे बढ़ने का संकेतक है. 29 मार्च से साढे़ साती का दूसरा चरण आरंभ होगा. इसके प्रभाव से कार्यगति मध्यम हो सकती है. कार्यां के परिणाम समय से न मिलने पर अधीरता बढा सकती है. महत्वपूर्ण कार्यों में उतावली से बचें. विवेक विनम्रता और सद्भाव को हर मामले में आगे रखें. सामंजस्य और संवेदनशीलता से सफलता के संवार पाएगी. आय की तुलना में व्यय की अधिकता बनी रह सकती है. दान दिखावे और निवेश से बजट प्रभावित रह सकता है।
14 मई को राशि स्वामी गुरु का चौथे भाव में संचरण निजी कार्यों में अवरोध को बढ़ाएगा. विवाहादि मांगलिक कार्य वर्जित होंगे. योग्यजनों के लिए इससे पूर्व परिणय संस्कार के योग बने रहेंगे. साझीदारों से बनाकर चलें. पेशेवरता पर जोर दें। लेनदेन में स्पष्टता रखें.न्यायिक मामलों में धैर्य रखें.सफलता का प्रतिशत 40-50 तक रह सकता है. राहु-केतु के राशि परिवर्तन से वर्ष के उत्तरार्ध में थोड़ी राहत अनुभव अवश्य होगी. लंबित कार्य सहजता से आगे बढ़ेंगे।
महत्वपूर्ण कार्यों को वर्ष की पहली तिमाही में कर लेने की कोशिश बनाए रखें. विशेषतः जनवरी-फरवरी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की सोच रखें. समय के आगे बढ़ने के साथ कार्य बाधा भी बढ़ेगी. जीवनसाथी से सुलह संवाद बनाए रखें. व्यापारिक सहकारिता में कठिनाई आ सकती है. गुरुजनों की सलाह पर अमल बनाए रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नियमित जांच समय पर बनाए रखें।

राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
9058810022
9897158598

error: Content is protected !!