कुंभ राशि
( गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)
29 मार्च 2025 से राशि स्वामी शनि अपनी इस राशि से निकलकर गुरु की राशि में परिभ्रमण करेंगे. यह परिवर्तन इस राशि वालों के लिए साढ़े साती के अंतिम चरण का आरंभ कराएगा। इसके प्रभाव से कुंभ के जातकों को सुख का संचार बढ़ेगा.जीवन में आनंद के क्षणों की संरचना होगी. घर परिवार के लोगों और परिचितों का इन पर भरोसा बढ़ेगा.शिक्षा संतान एवं प्रेम विश्वास के मामले बेहतर होंगे. विनय और विवेक से कार्य व्यापार में सकारात्मक फैसले लेंगे. कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे. प्रियजनों के साथ श्रेष्ठ समय बांटेंगे.उत्सव आयोजन से जुड़ेगे।
14 मई 2025 से गुरु का संतान एवं प्रेम के भाव में संचरण भावनात्मक पक्ष को मजबूत बनाएगा. प्रतिस्पर्धा में रुचि और अनुशासन बनाए रखेंगे. आनंद के क्षणों में वृद्धि होगी. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. घर परिवार में सुख बढ़ेगा. रक्त संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. सबकी सलाह से महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहजता होगी. रहन सहन प्रभावी रहेगा।
वर्षारंभ सहज बना रहेगा मध्यम गति से विविध कार्यां के आगे बढ़ाते रहें. 18 मई से राहु का राशि में संचार आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकता है. बनते कार्यां में आंशिक अवरोध उत्पन्न हो सकता है. धैर्य से निजी संबंधों का संरक्षण करें. सांतवां केतु दात्पत्य जीवन में भ्रम व उलझन बढ़ा सकता है. साथी से चर्चा में स्पष्टता बनाए रखें. वर्ष के द्वितीय भाग में सभी मामले संतुलित ढंग से बढ़ेंगे।
