2:02 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

धनु राशि का वार्षिक राशिफल 2025- ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

धनु राशि
( य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे)
29 मार्च 2025 से शनि का चौथे घर का ढैया प्रारंभ होगा. यह मानसिक उलझनों और पारिवारिक तनावों को बढ़ावा दे सकता है. आरंभिक महीनों में सरलता से आगे बढ़ते रहेंगे. यह वर्ष मिले जुले परिणामों का संकेतक है. कुल कुटुम्ब परिवार के साथ विवेक विनम्रता और आज्ञाकारिता से सामंजस्यता बनाए रखें. महत्वपूर्ण मामलों तेजी से पूरा करने का प्रयास बनाए रखें. अप्रैल-मई के महीने में धैर्य से कदम आगे बढ़ाएं. 14 मई से गुरु का सप्तम में संचार निजी विषयों को सकारात्मक बनाएगा. उद्यम उद्योग के विकास में मदद मिलेगी.विवाह योग्य वर कन्या को आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.।
वर्ष की अगली छमाही में अगस्त के मध्य से समय की चाल बेहद प्रभावी बनेगी .पेशेवर प्रयासों से सफलता पाएंगे.उत्तरोत्तर अनुकूलता के संकेत बने रहेंगे. माता-पिता से बनाकर चलें. कामकाज के सिलसिले में यात्रा संभव होगी. बड़ी सोच वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है. स्वार्थ संकीर्णता से परिणाम प्रभावित हो सकते हैं. जिद जल्दबाजी और अहंकार से दूर रहें. अपनों के सानिध्य का सम्मान करें. सुख सुविधाओं का ध्यान रखें. भवन वाहनादि भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति संभव है।

error: Content is protected !!