3:12 am Monday , 19 May 2025
BREAKING NEWS

कस्बा बजीरगंज मे 2महिलाऔं की हार्ट अटैक से मौत

कस्बा बजीरगंज मे 2महिलाऔं की
हार्ट अटैक से मौत

नगर मे गमगीन माहौल

अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौली:बजीरगंज नगर में 12 घंटे के भीतर हार्ट अटैक से दो महिलाओं की मौत हुई हैं। दो महिलाओं के निधन से नगर में शोक लहर व्याप्त है। परिजनों ने गमगीन माहौल में दोनों को अंतिम संस्कार किया गया ।
शनिवार को नगर में दो महिलाओं की हार्ट अटैक एवं केंसर से मौत हो जाने पर शोक लहर दौड़ गई। बता दें कि नगर के बार्ड न० 13 निवासी 52 वर्षीय राजेश्वरी वाष्णेय पत्नी महेन्द्र कुवंरगांव निवासी के समय अपने कमरे में लेटी हुए थी। अचानक हार्ट अटैक आया , और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी और नगर के मैन रोड पर चमनलता पत्नी मुकुट विहारी वष्णेय 76 बर्षीय कैंसर से पीडित इलाज के दौरान राममूर्ति हॉस्पिटल बरेली में मौत हो गई। नगर में दोनों की मौत होने के बाद शोक की लहर व्यात्त हो गई है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।