बदांयू एक्सप्रेस की ओर से प्रचार का सस्ता व सुनहरा मौका।*****अपने प्रतिष्ठान, नर्सिंग होम, कालेज, स्कूल के विज्ञापन संबंधित प्रचार के वास्ते पम्पलेट लगवाऐ। बदांयू जिले में उझानी, सहसवान, बिल्सी, दातागंज, बजीरगंज, बिसौली सहित 45 हजार से ज्यादा शहर व देहात क्षेत्र में पाठकों तक पहुंच रखने वाले बदायूं एक्सप्रेस पोर्टल चेनल पर, दिन में एक बार 500 रूपये, लगातार लगवाने पर 300 रू प्रतिदिन। तेरहवीं / दसवां,व पुण्य तिथि 500 रूपये प्रतिदिन । ना पम्पलेट छपवाई का खर्चा, ना कागज की बर्बादी, सस्ता प्रचार का माध्यम। ******नोट- सिर्फ प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी डिजाइन आपको बनाकर देनी होगी। *****सम्पर्क करें -संपादक सुशील धींगडा मोबाइल-9084001002, राजेश वार्ष्णेय उझानी मोबाइल -9997475700, गोविन्द देवल बिल्सी मोबाइल -9411217098।
