11:38 pm Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

समाज सेवी अरुण अग्रवाल की ओर से सभी नगर वासियों को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

*उझानी, समाज सेवी अरुण अग्रवाल की ओर से सभी नगर वासियों को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।***************युवा भाजपा नेता कार्तिक अग्रवाल बाबू ने भी दी धनतेरस पर्व की बधाई*******************उझानी बदायूं 10 नवंबर। राजकीय ठेकेदार व समाजसेवी अरुण अग्रवाल व राधिका ज्वेलर्स, राधिका गेस्ट हाउस के प्रोपराइटर सचिन अग्रवाल बंटी , कार्तिक अग्रवाल बाबू युवा भाजपा नेता की तरफ से धनतेरस पर्व की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान धन्वंतरि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें…ऐसी कामना के साथ पुनः आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा,व बहन भाई के अटूट विश्वास के पर्व भैया दूज की अनंत अनंत शुभकामनाएं।
राजेश वार्ष्णेय एमके

https://www.bdnexpress.com/?p=432982

https://www.bdnexpress.com/?p=433089