3:09 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

संवाद चौपाल का आयोजित

बदायूं ,दातागंज, 22, अक्टूबर, 2023 ।आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार 117 विधानसभा दातागंज ब्लॉक समरेर के ग्राम बौरा में दलित गौरव संवाद चौपाल सभा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव इदरीश बेग द्वारा आयोजित की गई। चौपाल सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुन्नालाल सागर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य इगलास हुसैन,एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया चौपाल सभा में शामिल हुए , दलित गौरव संवाद चौपाल सभा में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हम आपके बीच प्रांतीय आवाहन पर दलित भाइयों से कांग्रेस का पुराना रिश्ता पुनः जोड़ने के लिए आए हैं और इस संवाद के तहत हम यहां के प्रमुख पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर से चाहते हैं कि यहां की जो पांच मुख्य समस्याएं हैं और यहां के लोगों की मांगे हैं वह हमारे इस दलित गौरव संवाद पत्र पर अंकित करें यह समस्याएं अगर परगना स्तर की है तो हमारे दातागंज के पदाधिकारी इसको उठाएंगे जिले की है जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी इसको उठाएंगे और प्रदेश स्तर की हैं तो प्रदेश पर हमारे माननीय अध्यक्ष अजय राय जी आपके इन मुद्दों को उठाएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्नालाल सागर ने कहा की अंबेडकर जी ने जो हमें संविधान में अधिकार दिए थे आज उन अधिकारों को कम करने की बात की जा रही है इस कारण हम आपके बीच यहां पर आए हैं कि आपको आपके अधिकारों की याद दिलाए जो कि बाबा साहब ने हमें संविधान में प्रदत्त किए हैं। एससी एसटी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा की केवल कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो दलित समाज के लोगों के साथ खड़ी है और उनके मुद्दे उठाने को तैयार है आज हम हम दलित समाज के लोगों को यह तय करना पड़ेगा कि हमको भी आगे आने वाले समय में कांग्रेस के साथ खड़ा रहना चाहिए ।चौपाल सभा का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने करते हुए कहा कि आज देश का भविष्य बहुत गंभीर स्थिति में है हम लोगों को सोच समझकर राजनीतिक कदम उठाने पड़ेंगे। उपस्थित ग्राम वासियों ने मुख्य समस्याएं बताते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या जानवरों की है की जानवर हमारी फसलों को नहीं रहने देते, बिजली की अव्यवस्था है, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई नहीं होती, लिंक रोड टूटे पड़े हैं। चौपाल सभा में रामेंद्र जाटव, नूर मोहम्मद ,पोशाकी लाल महिपाल ,राम सिंह, जय सिंह, अमर सिंह ,नंदू कुमारिया , रामपाल ,बहादुर ,हिसार गंगा सिंह सतपाल सागर, विष्णु सहाय ,योगेंद्र लालाराम जाटव, अनवर, अख्तर रियासत ,मुकंदी पासी ,वेदपाल रामपाल धर्मेंद्र आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!